वहीं खड़े हांथियों के झुंड ने पटक- पटक कर किया घायल, मौत
आवाज संवाददाता
गोला। शौच के लिये जंगल की ओर गए युवक को धुंधली सुबह हांथियों का झुंड नजर नहीं आया और उसने उनके नजदीक बैठने की गलती कर दी।
जिसके बाद हांथियों ने उसे पटक पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । यह घटना रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र के ओराडीह गांव की है।
हाथियों के हमले से गंभीर रूप से घायल युवक विश्वा मुर्मू का पुत्र रमेश मुर्मू 25 वर्ष है, जिसकी मौत सोमवार को रिम्स रांची में इलाज के दौरान हो गई।
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। सोमवार दोपहर को शव गांव में पहुँचा। शव देख परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। देर शाम स्थानीय घाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि हांथी उसे मरा जानकर वहां से निकल गए थे । घटना 15 अगस्त के सुबह की है । ग्रामीणों के अनुसार यह जानकारी होने पर घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया था।
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के उत्पात से पूरा क्षेत्र दहशत में है। प्रत्येक दिन हाथी उत्पात मचाते है। जिसके कारण शाम ढलते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते है। वन विभाग द्वारा इन हांथियों के झुंड को खदेड़ने के लिये कुछ नहीं किया जाता ।
यही कारण है कि पिछले एक माह के आंकड़ों पर गौर करें तो हाथियों ने आधा दर्जन लोगों को घायल किया है।