युवक को कोविड केयर सेंटर चतरा ले जाने के लिए पहुंचे 108 एंबुलेंस को ग्रामीणों ने लौटा दिया। देर शाम तक गांव में युवक के परिजनों व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मान मनौव्वल का दौर चल रहा था।
(चतरा) गिद्धौर प्रखंड के सिमरातरी गांव में बगैर जांच कराये एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकल गया। जिसको लेकर परिजनों ने प्रतिवाद किया। युवक को कोविड केयर सेंटर चतरा ले जाने के लिए पहुंचे 108 एंबुलेंस को ग्रामीणों ने लौटा दिया। सिमरातरी गांव पहुंचे प्रखंड के कर्मियों को भी परिजनों ने भला बुरा कहा।
देर शाम तक गांव में युवक के परिजनों व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मान मनौव्वल का दौर चल रहा था। बताया जा रहा है कि सिमरातरी गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की जांच के लिए एक सप्ताह पहले जांच शिविर का आयोजन किया गया था। शंकर भुईंया का पुत्र अमित कुमार का किसी ने नाम लिखा दिया था। उसकी मां ने बताया कि वह उस दिन मछली मारने के लिए नदी गया हुआ था।
वह अपना सैंपल भी नहीं दिया। आज दस बजे एंबुलेंस उसके घर आई और अमित को चतरा ले जाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी खोजने लगे तो परिवार वाले भड़क गये। युवक के परिजनों ने कहा कि जब जांच ही नहीं कराया तो वह पॉजिटिव कैसे हो सकता है।
इस घटना से प्रखंड व स्वास्थ्य कर्मी असमंजस की स्थिति में हैं। युवक की मां ने बताया कि जो जांच कर रहे थे वे सभी का नाम लिख कर रजिस्टर में चढ़ा रहे थे। कह रहे थे कि नाम नहीं लिखाने पर राशन कार्ड कट जायेगा। इसी लिए अमित का नाम लिखाया गया था। उसने सैंपल नहीं दिया है।
बारियातु पंचायत सेवक कमलेश वर्मा ने बताया कि ग्रामीण एंबुलेंस को लौटा दिए हैं। युवक का फिर से जांच कराई जायेगी।
Very Sad
Very Sad😟😟