अंतिम संस्कार के बाद रिम्स से आया कोविद जांच की रिपोर्ट, बताया पॉज़िटिव
रिम्स की यह कैसी लापरवाही, बिना कोविद रिपोर्ट आये दे दिया मृतक का शव
हजारीबाग । शहर के बड़कागांव रोड के एक मुहल्ले के लोग, एक परिवार के सगे- संबंधी और निकट के लोग परेशान हैं ।
रिम्स की रिपोर्ट ने ऐसी खलबली मचायी कि परिवार में आये लोग निकल गए, जो व्यवसायी की मौत में शामिल होने आये थे ।
वहीं अपनों ने किनारा कर लिया । यह सारा कुछ रिम्स की लापरवाही की वजह से हुआ । 2 सितंबर को हज़ारीबाग के व्यवसायी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था ।
जहां उनकी मौत के बाद डॉक्टरों ने इसकी वजह हार्ट अटैक बतायी थी । फिर भी कोविद जांच के लिये सैंपल भेज दिया ।
लेकिन रिपोर्ट आने से पहले लाश उनके परिजनों को सौंप दी गयी । 4 सितंबर को लाश आने के बाद घर में सारी रस्म बैखौफ हुई, क्योंकि सभी को प्रिपक्रिप्शन के अनुसार यही मालूम था कि 54 वर्षीय पूजा सामग्री के थोक व्यवसायी की मौत हार्ट अटैक से हुई ।
इस कारण अंतिम यात्रा में 100 से अधिक लोग, जिनमें परिजन, मित्र, उन्हे जानने वाले और मुहल्ले के लोग शामिल हुए । अंतिम संस्कार के बाद इसमें शामिल लोग भूमिगत हैं । गुस्सा रिमस पर भड़क रहा है ।