ट्रांसपोर्टरों के शोषण से बेहाल वाहन मालिकों का छलक रहा है दर्द

0
196
विजय शर्मा

टंडवा(चतरा) : सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना में विस्थापित- प्रभावित मगध आम्रपाली के ट्रक हाइवा एशोशियेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश यादव द्वारा निजी कोल वाहन नही लगाने की अपील से वाहन मालिकों का दर्द छलक रहा है। जो ट्रांसपोर्टरों के शोषण से बेहाल होकर इस तरह मजबूर हो जा रहें हैं । बार- बार इसका असर कोयलांचल मे दिख रहा है । सुरेश यादव ने बताया कि आम्रपाली परियोजना में हाईवा मालिकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है । बताया कि आह्वान के बाद एक भी गाड़ी को नहीं भेजा गया । कहा कि ट्रांसपोर्टर और सीसीएल की मनमानी चरम सीमा पर है, जो उचित नही नहीं है। बताया कि वाहन मालिकों का उचित भाड़ा और बकाया भाड़ा जबतक नहीं मिलेगा। तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सभी वाहन मालिक रहेंगे । मौके पर उपस्थित इंद्रदेव साहू, अजय देव, बद्री साह, गोपाल ओझा, लवकुश नारायण दास श्रीकेश यादव ,रविंद्र यादव चंद्रदेव साहू डबलू वर्मा , शंकर ठाकुर ,संजीव कुमार, संतन साहू समेत सेकड़ो वाहन मालिक ने बंदी का समर्थन किया बंदी शांति पूर्ण ढंग से की गई । उल्लेखनीय रहे आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र मे सेकड़ो वाहन मालिक का बकाया भाड़ा का भुगतान करीब दो वर्षों से दर्जनो ट्रांसपोर्टर द्वारा नही किया गया है, जिससे वाहन मालिकों के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गई है । दूसरा वे अपने सिर पर तेल डीज़ल और अन्य का लाखों का बकाया अपने सर लेकर घूम रहें हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here