आवाज डेली
इचाक : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक मुख्य सड़क पर बुधवार रात करीब नौ बजे अज्ञात हमलवारों गोली चलाई। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार इचाक मोड़ से इचाक बाजार जा रहे युवक पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाकर घायल कर उसके पास से बैग लेकर फरार हो गए।
घायल युवक पुराना इचाक निवासी मो तौकीर पिता आजाद मल्लिक अपने मित्र अकील के साथ इचाक बाजार के एक व्यवसाई अभय रंजन से लिफ्ट लेकर इचाक मोड़ से इचाक जा रहा था। इचाक सीएचसी के नजदीक मेहता मार्बल के पास पीछे से अपाची से आ रहे तीन लोगो ने तौकीर पर गोली चला दी।
जो तौकीर के पैर को छूते हुए निकल गया। जिससे वह घायल हो गया और उसके पास से बैग लेकर हमलावर फरार हो गये। जिसमें बीस हजार रुपये रखे थे। घायल अवस्था मे युवक को सीएचसी में प्रारंभिक इलाज के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी पाकर एसपी कार्तिक एस, डीएसपी अमिता लकड़ा, इंस्पेक्टर नंदकिशोर दास दल बल समेत घटनास्थल पहुंच स्थिति का जायजा लिया। और घायल युवक से मामले की जानकारी ली। इस दौरान एक थ्री फिफ्टीन का फायर गोली भी घटनास्थल से बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर नंदकिशोर दास ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही हमलावर पुलिस गिरफ्त में होंगे।