“हज़ारीबाग के शिवदयाल मुहल्ले में पत्नी के साथ रह रहा था, जहां दोनों पति- पत्नी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के साथ- साथ ट्यूशन भी पढ़ा रहे थे ।”
आवाज संवाददाता
हज़ारीबाग । शहर के पतरातू चौक पर रविवार को सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक राहुल कुमार की मौत हो गयी । जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं । बताया जा रहा है कि उसका दोपहिया वाहन jh 02w 8515 सामने से आ रही एक अन्य दोपहिया वाहन से तेज़ रफ़्तार से टकरा गयी ।
राहुल रामगढ़ का रहने वाला था । वह हज़ारीबाग के शिवदयाल मुहल्ले में पत्नी के साथ रह रहा था, जहां दोनों पति- पत्नी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के साथ- साथ ट्यूशन भी पढ़ा रहे थे ।