एचएमसीएच से किया मुक्त, कमरे में एक अकेली महिला होने के कारण रो रही थी
आवाज डेली टीम
हज़ारीबाग। जिस महिला को कोरोना संक्रमित बताकर उसे एचएमसीएच में भर्ती करके उसे जबरदस्ती कोविद वार्ड भेज दिया गया था, वह कोरोना निगेटिव निकली। मंगलवार को महिला हज़ारीबाग आयी थी। उसका इतना कहना था कि वह स्वस्थ महसूस नहीं कर रही है और सांस लेने में भी दिक्कत कुछ महसूस होता है, उसे कोरोना बताकर कोविद वार्ड भेज दिया गया। जहां महिला एक अकेले हॉल में बिना किसी सुविधा के खुद को अकेला पाकर रोने लगी।
जिसपर अन्य कमरे के संक्रमितों के पूछने पर उसने अपना दर्द बयां किया। बुधवार की सुबह वह यह सब बता रही थी कि दोपहर होते – होते उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गयी। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। दरअसल उसे कोई कोरोना ही नहीं था।