राजस्थान हाइकोर्ट के फैसले से पायलट खेमे को कुछ राहत
दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली । राजस्थान हाइकोर्ट के फैसले से पायलट खेमे को कुछ राहत मिल गयी पर इसी के साथ अब पूरी जिम्मेवारी सुप्रीम कोर्ट के मत्थे आ गयी है । हांलाकि राजस्थान हाई कोर्ट ने यह कहकर गहलोत खेमे को अवश्य झटका दे दिया है कि लोकतंत्र में असंतोष की आवाज को दबाया नहीं जा सकता ।
इसके साथ ही अब इस मसले पर सोमवार को फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने याचिक दायर की थी और कहा था कि हाईकोर्ट का निर्देश विधानसभा की कार्यवाही में हस्तक्षेप है ।