आवाज संवाददाता/ अनुज कुमार
बरही। प्रेम- प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक नाबालिक युवती बंगाल से सीधे बरही में रहनेवाले अपने प्रेमी के घर पहुंच जाती है।
यह घटना बरही के हरला गांव में रहनेवाले पिंटू कुमार पिता महेश भुइयां के साथ घटी। युवती बंगाल के रानीगंज से उसके के घर आ गई। युवती के खोज में उसके घर का पता पूछते – पूछते पहुंच गयी।
परिजनों ने मामले की नजाकत भांपते हुए बरही महिला थाना की शरण ली। जहां युवती एवं युवक के घर वालो की रजामंदी के बाद थाना में लिखित प्रक्रिया कर युवती को उसके घर वालो के साथ बंगाल रानीगंज भेज दिया गया।
प्रेमी ने बताया कि रानीगंज में उसके मामा कार्य करते हैं, जिस कारण वह मामा के साथ रानीगंज आता- जाता रहता है। वहीं युवती से मुलाकात हुई और उनका प्रेम- प्रसंग चलने लगा था।