बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सोढ़ा की घटना
आवाज डेली
बरकट्ठा। प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचकर छत पर चढ़ा प्रेमी ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया तो उसकी पहले पिटायी हो गयी और फिर प्यार – मोहब्बत की बात जानकार दोनों को शादी के बंधन में बांध दिया गया।
घटना बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सोढ़ा की है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका चंपा कुमारी पिता कृष्णा सिंह से मिलने दोस्तों के साथ से शुक्रवार की रात्रि ग्राम बरसोत बरही निवासी मुकेश चंद्रवंशी पिता वीरेंद्र राम मिलने पहुंचा था।
प्रेमी को ग्रामीणों ने प्रेमिका के घर के छत पर चढता देख धर दबोचा। जिसके बाद उसकी पिटाई करते हुये आने का कारण जाना। उसने बताया कि प्रेमिका भी बरसोत गांव की रहने वाली है, जिसके साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
प्रेमिका अपने बहन के घर ग्राम सोढा आई हुई थी, जहां वह अपने दोस्तों के साथ मिलने आया था। घटना के बाद दोनों परिवार के अभिभावकों और ग्रामीणों के पहल पर दोनों के विवाह रचाने का निर्णय लिया गया और फिर दोनो वहीँ विवाह बंधन में बंध गये।