प्रेमिका से मिलने के लिये साथ लेकर दोस्त को गया था
आवाज डेली
बरही। थाना अंतर्गत कुण्डवा गांव से प्रेम प्रसंग का एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां एक दोस्त को फंसाकर प्रेमी ऐसा फरार हुआ कि ग्रामीणों के चंगुल में फंसे अपने दोस्त की ओर झांका तक नहीं।
दरअसल उसका भागने वाला दोस्त उसे अपनी प्रेमिका से मिलाने आया था, पर वह निकल भागा तो उसके पकड़ाने पर गांववालों ने उसकी प्रेमिका संग उसकी शादी करा दी। जानकारी के अनुसार कुण्डवा निवासी सविता कुमारी पिता महादेव यादव से पुरहरा निवासी विकास यादव, पिता महेंद्र यादव का प्रेम प्रसंग पिछले कुछ दिनों से चल रहा था।
इस बाबत शनिवार रात्रि विकास यादव अपने दोस्त संतोष यादव एवं दो अन्य दोस्तो के साथ के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव कुण्डवा पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। जिसके बाद विकास यादव किसी तरह गांव से भाग निकला, लेकिन उसका दोस्त संतोष यादव पिता सुरेश यादव को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
हल्की- फुल्की पिटायी के बाद दोस्त की प्रेमिका सविता कुमारी से ही संतोष यादव की शादी करवा दी गई। इधर सूचना संतोष के पिता सुरेश यादव को मिला तो वे अपने पुत्र से मिलने कुण्डवा गांव पहुंचे। तब तक दोनों का शादी ग्रामीणों द्वारा करवा दिया गया था।