आवाज संवाददाता
टंडवा। पूरे बड़कागांव से लेकर टंडवा तक हाथियों का झुंड पिछले कई महीनों से चहलकदमी कर रहा है। टंडवा – पिपरवार क्षेत्र में हाथियों का दो झुंड मूवमेंट में था। इसमें एक झुंड 18 और दूसरा 22 का है।
इसी में से 22 हांथियों के झुंड में शामिल एक हथिनी बिजली के तार की चपेट में आ गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत करंट लगने से हो गयी।
यह घटना शुक्रवार के रात खेलारी थाना अंतर्गत भेलवाटांड़ जंगल की है। हथिनी की मौत के बाद हांथियों का झुंड घंटों वहां रूककर चिंघाड़ता रहा और उनके चिंघाड़ जंगल में गूंजते रहे।
सुबह के उजाले में झुंड वहां से दूर चला गया तो आसपास के लोगो ने जब पहुंचकर देखा तो हथिनी को मरा पाया और इसकी सुचना वन विभाग को दी।