झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने मुआवजे के साथ पुलिसकर्मियों की गंभीरता से जांच की उठायी मांग
आवाज डेली टीम रांची
कोरोना से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब जैप – 2 के सब इंस्पेक्टर नागेंद्र चौबे की कोरोना से रविवार को निधन की खबर आयी है । वे सात- आठ 7 से 8 दिन पहले संक्रमित पाये गये थे, जिसके बाद उनका एचईसी के पारस अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में इलाज चल रहा था।
जैप 2 टाटीसिल्वे के दरोगा के निधन को लेकर झारखंड पुलिस एसोसिएशन मुखर हो उठा है । एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने सरकार से मांग की है कि कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मी को भी नक्सली हिंसा में शहीद होने वाले पुलिसकर्मी की तरह की सम्मान और मुआवजा मिले ।
साथ ही कोरोना वारियर्स के परिवार के लिए एसोसिएशन ने 50 लाख मुआवजा राशि व अन्य लाभ की मांग की । उन्होंने पुलिसकर्मियों के लगातार संक्रमित होने को लेकर आरोप लगाया है कि जांच व इलाज को लेकर विभाग गंभीर नहीं है। क्योंकि सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वैब टेस्ट उनका नहीं कराया जा रहा है, जिससे संक्रमण बढ़ रहें हैं ।