आवाज संवाददाता
खलारी/रांची:- मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हेसालोंग गांव में बुधवार की देर शाम झामुमो नेता मदन साहू पर दो अज्ञात अपराधियों ने झामुमो नेता मदन साव की गोली मारकर हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि अपराधी मोटरसाइकिल से सवार होकर उनके घर पहुंचे और घर में घुसकर करीब शाम के 6:30 बजे उनपर सात राउंड गोलियां चलायी । उस वक्त झामुमो नेता अपने घर के एक कमरे में बैठे हुए थे ।
गोली लगने के बाद घायल अवस्था में पड़े मदन साव के परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में रांची रिम्स लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गयी । हेसालौंग निवासी मदन साहू क्षेत्र में झामुमो के अच्छी पहचान वाले नेताओं में एक थे ।
घटना की सूचना पर खलारी डीएसपी मनोज कुमार, खलारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अहमद अली, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू करने के साथ अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अभियान तेज कर दिया है।