नियमों का पालन नहीं करने पर पहले सभी से मांगेगे जवाब, फिर होगी कारवाईः एसडीओ
आवाज डेली टीम
हजारीबाग में कंटेन्मेंट जोन में आनेवाले क्षेत्र में दुकान खोलने पर शनिवार 25 जुलाई को सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज ने अचानक जोन क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर दिया। कालीबाडी, झंडा चौक, मालवीय मार्ग, पंचमंदिर चौक होते हुए गोला चौक का भ्रमण उन्होंने किया। इस दौरान सदर प्रखंड के अधिकारी अमिताभ भगत और अन्य अधिकारी भी साथ थे ।
अधिकारियों के आते ही कई दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गयी। जो दुकानें प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर थी, उसमें भी अधिकारियों की टीम गयी। कपड़े दुकान और अन्य दुकानों में दाखिल होकर उनकी अपनी व्यवस्था देखी गयी।
इसी में छह- सात से अधिक दुकानों पर र्कावाई की बात आयी । सदर एसडीओ मेधा भारद्वाज के मुताबिक इससे पहले उनसे जवाब मांगा जायेगा।
बताया कि नियम है कि आनेवाले ग्राहकों की सूची, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटाइजर समेत अन्य व्यवस्था का इंतजाम, पांच से ज्यादा ग्राहक प्रतिष्ठान के भीतर दाखिल न हो आदि का पालन उन्हें करना था। इस बाबत इन दुकानदारों पर र्कावाई करने से पहले उनसे 48 घंटों के भीतर इसपर जवाब मांगा जा रहा है और और यह यदि संतोषप्रद रहा तो कोई र्कावाई नहीं होगी।