अंजनी कुमार
गोला । 25 साल पहले 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या जानेवाले गोला क्षेत्र के पांच कारसेवक आज उस स्थल पर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर शिलान्यास होता देख खुद को गौरान्वित महसूस कर रहें हैं ।
सिर्फ ये लोग ही खुश नहीं हैं, बल्कि जो अयोध्या नहीं पहुंच सके थे और बीच रास्ते में या घर से कदम निकालते जेल हाजत में पहुंच गए ऐसे लोग भी अपनी खुशियों का इजहार कर रहें हैं ।
कई आज यह सब देखने के लिये जीवित नहीं हैं । क्योंकि वहां उनका वर्षों का सपना आज पूरा होने जा रहा है। गोला से कारसेवक बनकर अयोध्या जाने वाले लोगों की चर्चा क्षेत्र में हो रही है। उनकी भी चर्चा हो रही है, जो कारसेवक बनकर अयोध्या तो नहीं जा सके, परंतु वो अयोध्या के लिए घर से निकले थे और पुलिस ने उन्हे हाजत में बंद कर दिया था।
उसमें से कई लोग जीवित हैं, तो कई लोग अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं । गोला से जाने वाले 05 कारसेवकों में दीपक मिश्रा, बसंत कुशवाहा, हरिपोदो प्रसाद, सपन चंद्र पोद्दार, अजय गुप्ता उसी दिन से काफी उत्साहित हैं, जब से सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर निर्माण के पक्ष में आया था।
अब वे फूले नहीं समा रहे हैं। आज भी अयोध्या जाने के लिए ये उतने ही लालायित हैं, जिस तरह वे कारसेवक बनकर अयोध्या गए थे। अगर कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के उपाय पर लॉकडाउन नहीं रहता, तो वे जरूर अयोध्या जाते। उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा।
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की खुशी में क्षेत्र में लोगों ने अपने घर पर घी का दीपक जलाने का निर्णय अपने आप लिया है