हजारीबाग : जिले के शहरी क्षेत्र में इन दिनों कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति बन गई है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी बढ़ गई है कि विगत दस दिनों के अंदर ही शहरी के विभिन्न मोहल्लों से सौ से अधिक मरीजों की पहचान कोरोना संक्रमित के तौर पर की गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही उस क्षेत्र विशेष में नियमित तौर पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक अब कोरोना क्वारंटाइन सेंटर से बाहर निकलकर उपायुक्त आवास, डीटीओ कार्यालय, रजिस्ट्री कार्यालय सहित विभिन्न थानों व अस्पताल में अपनी पहुंच बना चुका है। इन सभी सरकारी विभाग के कार्यालयों के कई कर्मी जांच में संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए शहर के कई वार्ड को सील कर वहां सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है।
इस क्रम में सोमवार को नगर निगम की टीम शहर के गुरु गोविद सिंह रोड , मेन रोड बड़ा बाजार, ओकनी , कोलघट्टी व पीडब्लूडी चौक मोहल्ले में नगर निगम के कर्मियों ने क्लोरिन हाइपोक्लोराइट के घोल का छिड़काव किया गया। ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र में बढते संक्रमण के मामले को लेकर साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन को लेकर विगत दिनों उपायुक्त ने स्वयं वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा कर सैनिटाइजेशन अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया था। सात जोन में बांट कर चलाया जा रहा है अभियान ।
जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर नगर प्रबंधकों की अगुवाई में गठित टीमों के द्वारा साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए पूरे निगम क्षेत्र को सात जोन में बांटा गया है। अपर नगर आयुक्त सह डीआरडीए निदेशक उमा महतो के द्वारा नगर प्रबंधकों की अगुवाई में गठित टीम के द्वारा शहर कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन अभियान भी चलाया जा रहा है। इस क्रम में शहर के अलग -अलग क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन की जिम्मेदारी अलग-अलग टीम को सौंपी गई है। इस दौरान कंटेनमेंट जोन के तहत आनेवाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।