आवाज टीम
हज़ारीबाग । रविवार को 14 माइल चरही के पास सड़क हादसे में सदर एसडीओ मेघा भरद्वाज का वाहन डिवाइडर से टकरा कर उलट गया ।
रांची- पटना मार्ग पर हुए इस हादसे में अधिकारी घायल हो गयी जिससे अधिकारी के सर में चोट लगी है । यह दुर्घटना रेलवे ब्रिज के पास घटी ।
वाहन से चकमा खाने के बाद दोपहर 1 बजे के लगभग उनका स्कार्पियो jh 02 ax 9122 सड़क के एक किनारे उलट गया ।
अधिकारी, चालक को चोट आयी । मांडू सीएचसी में इलाज के बाद अधिकारी को बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया ।