आवाज टीम
डोमचांच। दिल्ली कड़कड़डूमा कोर्ट के आदेश पर सोमवार को डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत छाबड़ा पेट्रोल पंप के समीप एक गोदाम से छापामारी कर नकली घड़ी व सर्फ एक्सेल डिटर्जेंट पाउडर एवं रैपर को जब्त किया गया।
इस संबंध में कंपनी के अधिकारी मनोज सिंह व बिजय सिंह ने कहा कि घड़ी डिटर्जेंट कंपनी एवं उनके अधिकारियों को लगातार शिकायत मिल रही थी कि उनका पाउडर घटिया हो गया है एवं नकली पाउडर बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है।
जिसे लेकर अदालत के आदेश पर छाबड़ा पेट्रोल पंप पंप के समीप से नजरूल हसन के गोदाम पर यह छापामारी कर भारी मात्रा में वहां से नकली डिटर्जेंट पाउडर एवं रैपर को बरामद किया गया। बरामद सामानों में 400 पैकेट डिटर्जेंट पाउडर व लगभग 500 पैकेट रैपर को जब्त किया गया।
छापेमारी दल में अधिवक्ता राजीव रंजन झा, देवनंदन कुमार, अनिल कुमार साहू, मनोज सिंह एवं विजय सिंह एवं डोमचांच थाना के एस आई विकास पासवान, रवि उरांव शामिल थे।