आवाज टीम
पलामू। पलामू में सोशल नेटवर्किंग गेम PUBG ने पलामू पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। जोश और जुनून के लिए विख्यात गेम PUBG को लेकर देशभर में कई अजीबोगरीब घटनाएं होती रही है।
पलामू में भी कुछ ऐसा हो देखने को मिल रहा है। जहां पाटन और सदर थाना को जोड़ने वाली अमानत नदी की पुल पर किसी ने खून से PUBG लिख दिया है ।
लिखे गए स्थान के पास काफी मात्रा में खून के छींटे पड़े है, जिसको लेकर पुलिस सोच में पड़ गई है कि आखिर ये किसी असामाजिक तत्वों की करतूत है या फिर कोई बड़ी घटना का सूत्र ।
खून से PUBG लिखे जाने की चर्चा पूरे इलाके में है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।