आवाज डेली
हज़ारीबाग । शहर में कोनार नदी पूल के किनारे कोरोना संक्रमितों की लाश के अंतिम संस्कार को लेकर विरोध है कि थम नहीं रहा है । हर दिन लोगों को अधिकारी और जनप्रतिनिधि समझा रहें है और मामले के पटाक्षेप के साथ लाश का अंतिम संस्कार हो रहा है, पर फिर अगले दिन फिर विरोध होने लग जा रहा है ।
मंगलवार को एक बार फिर nh33 के निकट क्षितिज नर्सिंग होम के पास कोनार नदी तट पर संक्रमितों की लाश जलाने का विरोध शुरू कर दिया गया है । इसबार कमान महिलाओं ने संभाला है । महिलायें इसके विरोध में कोनार नदी पुल पर धरने पर बैठ गयी हैं और समाचार लिखे जाने तक उनका आंदोलन जारी था, जिससे सड़क जाम की स्थिति पथ पर हो गई थी ।