ज़मीन को लेकर चल रहा है विवाद, आसपास के लोगों का भी अपना दांव
साजिश के तहत शिवलिंग रखा, अफवाह फैलते ही शुरू कर दी गयी थी पूजा- पाठ
आवाज डेली टीम
हज़ारीबाग। लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ की ऐसी साजिश हुई कि सोमवार को हज़ारीबाग के उस विवादित जमीन पर भक्तों की भीड़ लगने लगी , जहां से शिवलिंग प्रगट होने की बात फैलायी गयी थी। ऐसे कुछ लोग अपने मकसद में कामयाब भी हो जाते, यदि दोपहर 12 बजे पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शिवलिंग उठाकर नहीं लाती। यह घटना लक्ष्मी नारायण नगर] मार्खम कॉलेज के नजदीक की है, जो खिरगांव के अंतर्गत है।

अहले सुबह धरती चीरकर बाबा भोलेनाथकर शिवलिंग प्रकट होने की बात फैली और धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती चली गयी। पूजा- अर्चना भी लोगो ने शुरू कर दिया। आसपास के गांव से भी यहां भीड़ बढ़ती गयी। पूछने पर लोगों ने बताया के सुबह हम लोग घूमने निकले तो अचानक शिवलिंग दिखाई दिया जो घास के बीच में था। बताया कि अगल-बगल किसी तरह का गड्ढा भी नहीं था और न किसी तरह का खुदाई का भी संकेत था।

वहीं शुरू में शिवलिंग छोटा था पर बाद में धीरे-धीरे वह बड़ा हो गया। यह बात फैली तो भक्त आने लगे और उनकी संख्या बढ़ता देख पुलिस अधिकारी दोपहर पहुंचकर शिवलिंग अपने साथ लेते चले गए। जमीन के बारे में बताया जा रहा है कि इस कीमती जमीन पर भूमाफियाओं की नजर है, वैसे अभी इसके स्वामित्व को लेकर मुकुल और सुनील राम आपस में भिड़े हुए हैं। ऊपर से विवाद के बीच लोग रास्ते में भी इस खेत की जमीन का इस्तेमाल कर रहे थे।