सनक की हनक : झारखंड पुलिस की हरकतों से खाकी पर लगता दाग
वायरल हुआ वीडियो, राज्य मुख्यालय गंभीर, , भुक्तभोगी बना विस्थापित का परिवार
आवाज डेली टीम
हज़ारीबाग । लगातार एक के बाद एक घटनाओं की वजह से झारखंड में खाकी पर ऐसा दाग लग रहा है कि एक में कारवाई कर उस दाग से पीछा छूटता नहीं कि दूसरा दाग लग जाए रहा है ।
अब चतरा जिला अंतर्गत पिपरवार में एक परिवार पर रात के अंधेरे में कहर बनकर टूटा पुलिस का गुस्सा कहर बनकर टूटा है । वह भी विस्थापित परिवार के साथ ।
घटना के बाद पूरनाडीह माइंस के विस्थापित रोबर्ट उराँव,रवि उराँव,धनाई उराँव एवं उनके परिवार के महिलायें की भी बेरहमी से पिटाइ का यह विडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इसमें जाँच के आदेश दिये हैं और मामले में कारवाई निश्चित है ।
इससे पहले चार दिन पूर्व कोडरमा में थानेदार और पुलिसकर्मी सरेआम एक चिकित्सक को पीट डाला था, जिसमें राज्य मुख्यालय से फटकार और कोडरमा में आंदोलन को देखते हुए सभी पर कारवाई हुई और उन्हे निलंबित कर दिया गया ।
उससे पहले एक दरोगा का एक युवती के साथ गाली गलौज के साथ उसकी पिटायी वाले वीडियो के कारण झारखंड पुलिस की भद पिटी थी ।