आवाज डेली
हज़ारीबाग । शहर के जीके मिश्रा मार्ग में गुरुवार की सुबह 9 बजे एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने 21 वर्षीया सकीना खातून पिता मजहर हुसैन, गोदखर को टक्कर मार दी ।

जिससे वह उछल कर दूर जा गिरी । इसमें उसके दोनों पैर टूट गए । आसपास के लोगों ने गुस्से में वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया । लेकिन चालक उतरकर भागने में सफल हो गया ।
बताया जा रहा है कि युवती इसी मार्ग में अवस्थित मुस्कान डेंटल क्लिनिक में काम करती है और वह वहीं जा रही थी । इस दौरान यह घटना घट गयी । पिकअप वाहन के विषय में कहा जा रहा है कि इससे पहले वाहन इंद्रपुरी चौक पर एक बच्ची को ठोकर मारकर भाग रहा था ।