पदमा कैम्प से 22 को कोविड टेस्ट के लिये बरही भेजा गया
आवाज डेली टीम
हज़ारीबाग । मंगलवार को सुबह- सवेरे सूचना एक ऐसे व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की आ रही है, जो शहर के कई घरों के साथ- साथ अपने पैथो लैब में सैंपल कलेक्शन किया करता था । अपने से संक्रमण की रिपोर्ट आते ही वह एचएमसीएच में भर्ती हो गया है ।
अब उसका सही ढंग से ट्रेसिंग हुआ तो कइयों की नींद यह उड़ा देगा । सदर अस्पताल के सामने दवा दुकानदार पहले ही संक्रमित होकर एचएमसीएच में भर्ती है और उसके संपर्क में आने वाले बहुत से लोगों ने चुप्पी लगा दी है । अब उसी के एक दुकान छोड़कर चलनेवाले पैथो लैब का संचालक संक्रमित हो गया है । बताया जा रहा है कि आठ दिन पहले उसने सैंपल दी थी और रिपोर्ट अब आयी है ।
इस लेट- लतीफी की वजह से भी कोविड 19 का फैलाव बढ़ने की बड़ी वजह बन रहा है । जबकि हर दिन जांच एक हज़ार लोगों की हो सकती है पर कोविड 19 जांच 200 ही किया जा रहा है ।
इधर पदमा संवाददाता के अनुसार अभी फ्लू का प्रकोप है ।
खांसी, सर्दी और बुखार फैला हुआ है । जो कि कोरोना का भी लक्षण है । पदमा ट्रेनिग कॉलेज में कई लोग फ्लू की चपेट में हैं पर रिस्क नहीं लेते हुए 22 लोगों को कोविड जांच के लिये मंगलवार को बरही सभी को भेजा गया है ।