कोरोना संक्रमित से जिच में घंटों उलझी रही टीम और भिड़े रहे दोनों पक्ष, मनाया
विष्णुगढ़ । कोरोना वैसे लोगों को भी हो रही है, जो बिल्कुल स्वस्थ हैं । न कोई सिम्टम और न कोई ऐसा लक्षण जिससे उन्हें तकलीफ हो । बस इसे देखकर ही ऐसे लोगखुद को संक्रमित मानने को तैयार नहीं हैं । जो समझदार हैं , वे घर- परिवार के हित में चुपचाप तैयार हो जा रहें है पर जो कहीं से भी मानने को तैयार नहीं, वे मनमानी किये हुए हैं ।
वे यह भूल जा रहें हैं कि उनकी यह हरकत कइयों को संक्रमित कर सकती है । 21 जुलाई मंगलवार को हज़ारीबाग जिले के विष्णुगढ़ से ऐसी ही एक घटना की रिपोर्टिंग हमारे संवाददाता ने की । बताया कि पिछले परिवार के एक सदस्य की मौत के बाद उसके पुत्र की भी संक्रमित की रिपोर्ट आयी थी, पर वह खुद को स्वस्थ बताकर इसे मानने को तैयार नहीं था ।
उसे अस्पताल ले जाने के लिये टीम आयी तो इसी बात को लेकर उसने चलने से इनकार कर दिया । संक्रमित ने कहा कि उसे नहीं है कोई सिम्टम, टीम के एक सदस्य ने ने कहा, एमबीबीएस हो क्या तो उसने पलटकर जवाब दिया नहीं बीए है और उसे ज्ञान है अपना ।
इन सब के बीच पुलिस के कड़े रुख और चार घंटों के प्रयास के बाद आखिरकार टीम के लोग उसे अपने साथ लाने में सफल हो गए । जिसके बाद इलाके के लोग अब राहत महसूस कर रहें हैं ।