आवाज डेली संवाददाता
गोला। बरलंगा थाना क्षेत्र के सोकला गांव में रविवार की सुबह करीब दस बजे जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों के बीच जमकर हुई में दोनों तरफ से आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला पहुंचाया गया, जहां घायल देवानंद महतो (45वर्ष) ने इलाज के दौरान मौत हो गई ।
बताया जाता है कि लगभग पांच एकड़ जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच वर्षों से विवाद चला आ रहा था । इसी में जब एक पक्ष खेतीबाड़ी में जुटा था तो इसी में विवाद संघर्ष का रूप ले लिया । एक पक्ष से घायल लोगों में छत्रु महतो और देवानंद महतो, जिसमें देवानंद की मौत हो गई।
दूसरे पक्ष से जयप्रकाश महतो, निरंजन महतो, पवन कुमार, कोलानाथ महतो, संदीप महतो, संतोष महतो, जितेन्द्र प्रसाद है। मारपीट की घटना के बाद जयप्रकाश महतो ने थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि हमलोग खेत जोतने का काम कर रहे थे। इस दौरान छत्रु महतो, प्रमोद महतो, देवानंद महतो, कृष्णा महतो सभी अन्य लगभग 150 लोगों को लेकर आए और मारपीट की।
गोला सर्किल के इंस्पेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि मारपीट की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दी है ।