आवाज टीम
कुंदा /कान्हाचट्टी। रविवार चतरा के लिये काला दिन बनकर आया। जिले के अलग – अलग भागों में दो लोगों की मौत की घटना ने सभी को दुखी कर दिया। कुंदा थाना क्षेत्र के बौधाडीह पंचायत के बौधाडीह गांव निवासी मछिन्दर ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार की मौत तालाब में डूबने से हो गई ।
बताया जाता है कि 03 से 04 बच्चे पास के तालाब में नहाने गए थे नहाने के दौरान अनिकेत कुमार गहरे पानी में चला गया। नहाने गए बच्चों लोगों के द्वारा काफी हो हल्ला मचाने के बाद लोग तालाब के समीप पहुंचे एक ग्रामीण ने तैरकर गहरे पानी से बच्चे को बाहर निकाला। हालांकि काफी देर हो चुकी थी।
वहीँ कान्हाचट्टी :- राजपुर थाना क्षेत्र के कान्हाचट्टी बाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार 25 वर्षीय वरुण केशरी पिता रघुनंदन केशरी का निधन रविवार को हो गया।वरूण अपने घर मे ही कुछ काम कर रहा था उसी समय आचनक से शॉर्ट सर्किट हुई और युवक को बिजली ने अपने अपने चपेट में ले लिया।
बिजली से झुलसे युवक को परिजनों ने तुरंत पीतीज इटखोरी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।