हजारीबाग के सरकारी के कार्यालयों में कैसे कोरोना ने दिया दस्तक
आवाज टीम
हज़ारीबाग । कोरोना का संक्रमण हज़ारीबाग शहर में बढ़ रहा है तो सरकारी कार्यालय भी इससे बच नहीं पा रहें हैं । डीसी आवास से होता हुआ कोरोना संक्रमण जिस तरह शहर से लेकर अन्य सरकारी कार्यालयों में दस्तक देने लगा है, उससे सरकारी कर्मियों में दहशत है ।
गुरुवार की देर शाम अब सदर एसडीओ के कार्यालय में कोरोना ने दस्तक दी है । जहां कार्यालय के दो आदेशपाल संक्रमित हो गए हैं और ये दोनों ही ओकनी मुहल्ले के रहने वाले हैं। वहीं नगर निगम के 03, नजारत के 01 और कटकमदाग के एक कंप्यूटर ऑपरेटर के भी संक्रमित होने की सूचना है ।