झाड़ियो में फेंका मिला शव
आवाज डेली
चौपारण। प्रखंड के परसतारी में एक युवक की हत्या क्र लाश को झाड़ियों में फेंक दिया गया। बताया जा रहा है कि गांव के युवक के प्रेमालाप देखने में उसकी गयी। भगहर पंचायत के परसातरी में इस युवक की निर्मम हत्या ने मामले में सनसनी फैला दी है।
घटना देर रात्रि का बताया जा रहा है। अहले सुबह जब कुछ लोगों ने खून से लतपत देखा तो इसकी सूचना गांव वालों को दिया गया। मृतक युवक की पहचान सुधीर भुईयां पिता सुखदेव भुईयां उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई ।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची चौपारण पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव के ही चोहन भुइयां पिता जैकिट भुइयाँ गिरफ्तार कर लिया है। घटना स्थल पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि पहलवान उर्फ भुनेश्वर यादव ने घटना के प्रति गहरी संवेदन प्रकट किया।
घटना स्थल पर गए पीएसआई जयकुमार व एएसआई सहदेव मुंडा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल जारी है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार हत्या के आरोपी चोहान भुइयां का गांव के ही किसी महिला के साथ प्रेम- प्रसंग चल रहा था।
प्रेम प्रसंग की भनक सुधीर भुइयां को लग गयी थी। हत्यारा चोहान भुइयां को लगा कि कही उसके प्रेम प्रसंग की बात सुधीर गाँव मे न फैला दे। बताया जाता है कि चोहन भुइयां ने देर शाम सुधीर को पास स्थिति नदी के पास बुलाया, जहां मुंह पर पत्थरों से वार उसको नदी में डुबाकर मार दिया।