आवाज डेली
रजरप्पा। रुपया ही इम्तियाज़ के जान का दुश्मन बन गया और उसका कातिल कोई और नहीं खुद उसका जिगरी दोस्त बन बैठा। यह घटना चितरपुर की है।
यहां मजार मुहल्ले में गाड़ी खरीद – बिक्री के मामले में मायल निवासी इम्तियाज अंसारी (35 वर्ष) को वर टोला निवासी मो. मुजफ्फर (40 वर्ष) ने गोली मार दी । इम्तियाज को मुजफ्फर ने सामने से तीन गोली मारी।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल इम्तियाज को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार रात करीब 10ः00 बजे की है। घटना के बाद आरोपी भागने में सफल रहा।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पक्टर विनोद मुर्मू पुलिस बल के साथ छापामारी शुरू कर दिया है। इधर, घटनास्थल पर डीएसपी प्रकाश सोय पहुंचकर मामल की छानबीन में जुट गए हैं। मौके पर पुलिस ने तीन खाली खोखा बरामद कर लिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार इम्तियाज व मुज्जफर की दोस्ती काफी गहरी थी।
लेकिन रुपये के लिये वह दुश्मन बन गया। इस घटना को लेकर रविवार सुबह विनोद मुर्मू ने बताया कि घटना चाय की दुकान के समीप हुई थी। इसको लेकर एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वहीं डीएसपी प्रकाश सोय न बताया कि इम्तियाज पोंगा नामक एक युवक स बातचीत कर रहा था। इस बीच एक युवक न 9 एमएम कट्टा से इम्तियाज के सीने पर 3 गोली दाग दी।
पुलिस न घटनास्थल स 3 खोखा बरामद किया है। गोली चलाने वाले की पहचान चितरपुर के ही मुजफ्फर खान उर्फ टांगा बाबा नामक युवक के रूप में की गयी है। मुजफ्फर की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गयी है।