आवाज संवाददाता : बरही
बरही प्रखण्ड के दुलमाहा पंचायत स्थित धमले गांव में आदिम जनजाति की एक नाबालिग युवती के साथ बरसोत निवासी संदीप कुमार पिता पुनीत साव और सोनू कुमार पिता हुलास रजक द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
उक्त बातें पीड़ित युवती की माँ ने बरही थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है। उन्होंने बताया की उनकी पुत्री 17 सितंबर शाम के करीब साढ़े चार बजे घर के पास ही बकरी चराने गई थी। उसी क्रम में दोनों युवकों द्वारा मेरी पुत्री को दौड़ाकर पकड़ लिया गया एवं बारी- बारी से मुंह बंदकर दुष्कर्म किया गया।
घर आने पर उनकी पुत्री ने पूरी घटना की जानकारी दी एवं कहा कि उक्त युवकों द्वारा धमकी दिया गया है कि अगर इस घटना के विषय में किसी को बताया या पुलिस के पास गई तो जान से मार देंगे। रविवार को हिम्मत कर वह घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया तबस्सुम आरा को दी। जिसके बाद बरही थाना में आवेदन दिया। आवेदन के बाद बरही पुलिस मामले की जांच कर रही है।