आवाज डेली
हजारीबाग । पतरातू डैम में 26 वर्षीया जिस युवती का हांथ- पैर बांधकर उसकी लाश डैम में फेंक दिया गया था, उसकी पहचान लाश मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर कर लिया गया। उसकी पहचान हजारीबाग मेडिकल काॅलेज की छात्रा पूजा भारती, पिता अवध बिहारी पूर्वे के रूप में की गयी। मृतका का गोड्डा की रहनेवाली थी। हजारीबाग मेडिकल काॅलेज से निकलकर पतरातु पहुंच जाने और वहां उसकी हत्या से कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं। आशंका यह है कि यहीं से वह अपने किसी प्रेमी के साथ निकली होगी। सीसीटीवी फुटेज खंघालने पर पता चला है कि वह बिना परीक्षा दिये 9.30 बजे टोटो से निकल गयी थी। वहीं 10 बजे उसके रांची जानेवाली एसी बस में बैठकर निकलते देखा गया। शक यह है कि बीच में वह उतरकर पतरातु पहुंच गयी होगी। बताया जा रहा है कि सोमवार को उसके द्धारा परीक्षा नहीं देने और मेडिकल काॅलेज के अपने गर्ल्स हाॅस्टल के कमरा नंबर 105 से गायब हो जाने के बाद उसके रात तक वापस नहीं आने पर वार्डन राखी ने छात्रा के गायब होने की शिकायत रात में ही दर्ज करा दी थी। अब मंगलवार की सुबह- सुबह उसकी लाश पानी में तैरती मिली। युवती के पास से एक बैग, पानी की बोतल, कुछ दवाइयां, खाने कुछ सामान भी मिले। पुलिस ने उस टोटो को भी अपने कब्जे में ले लिया है, जिससे पूजा बस स्टैंड के लिये निकली थी। उसके चालक से पूछताछ चल रही थी। यह जानकारी आ रही है कि युवती अपने मोबाइल से घंटो बात किया करती थी। अब उसका मोबाइल बहुत कुछ खुलासा कर सकता है, ऐसा पुलिस अधिकारियों का भी मानना है। खुद एसपी कार्तिक, डीएसपी अमिता लकड़ा और अन्य अधिकारी घंटों से मेडिकल कॉलेज में पड़ताल में जुटे थे।