कोरोना और लॉकडाउन से बढ़ती परेशानियां, अब मानसिक रूप से बीमार होते लोग
आवाज डेली टीम
गुजरात । कोरोना और लॉकडाउन से परेशानियां कुछ इस कदर बढ़ रही है कि लोगों को यह अब मानसिक रूप से बीमार कर जा रही है । इसी में लोग अजीबोगरीब हरकतें भी करने लगे हैं । ऐसा ही एक मामला सूरत शहर के अडाजण क्षेत्र से आयी है, जहां 27 जुलाई की सुबह एक युवक अचानक नग्न होकर सरेआम सड़क पर हंगामा करने लगा। करीब एक घंटे तक युवक का हंगामा चलता रहा और लोगों की भीड़ लगी रही ।
इस दौरान युवक लोगों से गाली- गलौज करता रहा। फिर सूचना पर पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया। पता चला कि कोरोना के कारण कनाडा नहीं जा पाने के कारण उसने इस प्रकार हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक सूरत में रहनेवाला विजय गोहिल नामक युवक लंबे समय से कनाडा के लिए परीक्षा की तैयारी की थी। लेकिन कोरोन के कारण परीक्षा रद्द होने से युवक ने मानसिक संतुलन गंवा दिया और पांडेसरा क्षेत्र के एक कॉम्प्लेक्स के निकट अपने सारे वस्त्र उतारकर इस तरह की हरकत कर दी।