आवाज संवाददाता
बरही। लॉकडाउन में घर में रहने के दौरान मानसिक अवसाद कुछ इस कदर बढ़ गयी है कि दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। लोग जिंदगी से संघर्ष की बजाय आत्महत्या कर ले रहें हैं।
अब बरही प्रखण्ड अंतर्गत रसोईया धमना पंचायत के छोटकी बरही निवासी बिक्की साव पिता स्व कामेश्वर साव ने रविवार रात्रि फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । सूचना मिलते ही बरही पुलिस घटनास्थल पर पहुची एवं मृत शरीर का अंतिम परीक्षण करवाकर परिजनों को सौप दिया।
घटना का उपयुक्त कारण का पता नही चला है। जानकर बताते हैं बिक्की साव व उनकी पत्नी में बराबर लड़ाई झगड़े होते रहती थी।