तिलैया थानाप्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी किये गए लाइन हाजिर
आवाज टीम
कोडरमा । कोडरमा पुलिस का चिकित्सक के साथ जानवरों सा सलूक करने को लेकर एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कार्रवाई करते हुए तिलैया थानाप्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है ।
इन सभी पर चिकित्सक के साथ मारपीट करने और सरेआम अपमानित करने का आरोप था । इसी में तिलैया थानाप्रभारी राम नारायण ठाकुर सहित घटना में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है ।
एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई इनसब पर होगी। फिलहाल डोमचांच अंचल निरीक्षक अजय कुमार सिंह को तिलैया थाना प्रभारी का प्रभार सौपा गया है । गौरतलब है कि झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करना शहर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक वीरेंद्र कुमार को काफी भारी पड़ा। पहले तो तिलैया थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने उन्हें बेहद अपमानजनक अंदाज में वाहन हटाने को कहा।
जब चिकित्सक ने कहने के अंदाज पर आपत्ति जताई तो वर्दीधारी अपने रंग में आ गए। थाना प्रभारी की मौजूदगी में पुलिसकर्मी व पैंथर के जवान डॉक्टर वीरेंद्र का बाल पकड़कर घसीटते हुए लात-घूंसा, लाठी-डंडे से पीटते हुए करीब 100 मीटर दूर खड़ी पुलिस गाड़ी तक लाए फिर उन्हें थाना ले गए।
इसकी सूचना शहर के लोगों को मिलते ही माहौल गर्म हो गया। डॉ. वीरेंद्र के अनुसार थाना लाने के बाद भी उनके साथ जमकर मारपीट की गई ।
इधर डॉक्टर के साथ पेश आयी घटना को लेकर कोडरमा जिले की तमाम पार्टियों ने घटना की निन्दा की है। मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उन्होंने की है ।