लॉकडाउन पूरी तरह ख़त्म होने के बाद वापस गांव लौट आने का मां को दिया था भरोसा
अब मां कर रही बेटे के शव आने का इंतजार
आवाज़ डेली टीम
केरेडारी। तेलांगना के सूर्यापेट में काम कर रहे केरेडारी के मजदूर की करंट लगने से मौत के बाद अब उसकी बदनसीब मां अपने बेटे के शव आने का इंतजार कर रही है। जबकि लॉकडाउन के बाद से मां अपने बेटे से बार – बार लौट आने को कह रही थी।
बेटा था कि हर बार लॉकडाउन पूरी तरह ख़त्म होने के बाद वापस गांव लौट आने का भरोसा मां को दे रहा था। गैरतलब है कि तेलंगाना राज्य के सूर्यापेट जिला में काम कर रहे केरेडारी प्रखंड मुख्यायल समीप के रहने वाले 20 वर्षिय मिथलेश कुमार पिता मोहन महतो की मौत वहां काम कई दौरान करंट की चपेट में आने से हो गयी।
वह वहां सूर्यापेट में जेसीबी मशीन का ऑपरेटर था। बताया जा रहा है कि जेसीबी मशीन से काम करने के दौरान जेसीबी के बोकेट गयारह हजार वोल्ट से जा टकराया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मिथिलेश कुमार सूर्यापेट जिले में हरि नायक कम्पनी में काम करता था।
वो लाकडाउन की वजह वहज से घर आ नही सका था । उसकी मौत की सूचना के बाद उसके परिजनों ने रोते- बिखलाते जनप्रतिनिधियों से उसका शव पैतृक स्थान केरेडारी लाने की गुहार लगायी है। सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार एंव आजसू प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ महतो परिजनों के घर पहुंचकर हजारीबाग एंव सूर्यापेट के एसपी से बातकर शव को केरेडारी माँगवाने का आश्वासन दिया है।