हज़ारीबाग : के बी महिला महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स के समन्वयक एवं प्रतिनिधियों की बैठक प्राचार्या डॉ रेखा रानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान कई फैसले लिए गए। वोकेशनल कोर्स के सफल संचालन के लिए दिशा निर्देश तय किए गए। प्राचार्या ने कहा कि के बी महिला महाविद्यालय में पांच वोकेशनल कोर्स चल रहे हैं जिसमें सीएनडी, बीसीए, बीएमएलटी, बीसीएस एवं फैशन डिज़ाइन हैं। महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्राएं ऑनलाइन www.kbwomenscollege.in पर फॉर्म डाउनलोड और जमा कर सकती है, जबकि ऑफलाइन फॉर्म 1 अगस्त से महाविद्यालय प्रांगण में उपलब्ध होगा।
इंटरमीडिएट पास होना जरूरी
सीएनडी, बीसीए, बीएमएलटी, बीसीएस एवं फैशन डिज़ाइन में नामांकन के लिए इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है। सीएनडी एवं बीएमएलटी में साइंस स्ट्रीम की छात्राएं हीं फॉर्म भर सकती है। वहीं बीसीएस में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की छात्राएं इस पाठ्यक्रम कर सकती हैं। बीसीए में नामांकन के लिए आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की छात्राएं इस पाठ्यक्रम कर सकती है। परन्तु इंटर में गणित, कंप्यूटर साइंस या बिज़नेस मैथमेटिक्स में से कोई भी एक विषय होना अनिवार्य है। जबकि फैशन डिज़ाइन के लिए आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम की छात्राएं इस पाठ्यक्रम को कर सकती है।