हज़ारीबाग : के बी महिला महाविद्यालय की ओर से “कोविड-19 और आगामी शिक्षा परिदृश्य चुनौतियां और संभावनाएं” विषय पर फैकल्टी एनरिच्मेंट प्रोग्राम आगामी 16 – 17 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में त्रिपुरा सेंट्रल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर के एन जेना, बालाजी विश्वविद्यालय, पुणे की एसोसिएट प्रोफेसर निधि पांडे , त्रिपुरा सेंट्रल विश्विद्यालय के कानून विभाग के एचओडी, डॉ बी एम पांडे एवं अलाहाबाद विश्विद्यालय के फैकल्टी डॉ सुधांशु कुमार झा, मुख्य वक्ता होंगे।
कार्यक्रम की आयोजनकर्ता डॉ सरिता झा के मुताबिक आगामी रविवार और सोमवार यानी 16 – 17 अगस्त को सुबह 11 : 30 बजे गूगल मीट एप्प पर आयोजित किया जाएगा। अब तक देश के विभिन्न राज्यों से एवं यूथोपिया और सऊदी अरब से 180 लोग ऑनलाइन भाग लेने के लिए रजिस्टर कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि शिक्षा परिदृश्य चुनौतियां और संभावनाएं इस वेबिनार का विषय रखा गया है। कोरोना महामारी के बीच अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी बाधाएं आई हैं।
उच्च शिक्षा हासिल करने वाले युवाओं के लिए चुनौती बनकर यह कोरोना काल आया है। ऐसे में शिक्षा जगत को अब यह सोचना होगा कि आखिर आने वाले समय में शिक्षा का कैसा, किस तरह का प्रारूप तैयार किया जाए, जो कि हमारी भावी पीढ़ी को आगे बढ़ाएं।