नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी का जून में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 12.7 प्रतिशत घटकर 213 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 244 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 23 प्रतिशत घटकर 1,887 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,464 करोड़ रुपये रही थी।