रांची । पीटीआई के झारखंड ब्यूरो चीफ रहे पीवी रामानुजम ने बुधवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका आवास लालपुर थाना क्षेत्र के बरियातू रोड में है।
घर में ही उनका दफ्तर था। उनके आत्महत्या करने की खबर गुरूवार की सुबह लगी।
सूचना पर लालपुर थाना से अधिकारियों ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । आत्महत्या के पीछे वर्क प्रेशर की वजह बतायी जा रही है। वैसे अधिकारी की माने तो आत्महत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है।