जेवियर्स के अच्छे शिक्षकों में से एक नौशाद जफर का निधन
आवाज संवाददाता
हजारीबाग। शहर के संत जेवियर्स स्कूल के अच्छे शिक्षकों में से एक मो. नौशाद जफर का निधन बुधवार को रांची में हो गया। वे चार दिन पहले ससुर के तबियत खराब होने की सूचना पर रांची गए थे । बताया जा रहा है कि उनकी मौत के बाद वे वहीं रूक गए थे ।
परिजनों की माने तो सुबह तक उनकी तबियत ठीक थी और उन्होंने स्कूल की क्लास भी जूम एप पर ली थी। उसके बाद से उनकी तबियत बिगड़ने लगी और बहुत कम समय में उनकी मौत हो गयी। उनकी पुत्री के अनुसार पिता को फीवर था। उन्हें दिखाने के लिये ले गए।
लेकिन चिकित्सक ने घबड़ाने की कोई बात नहीं कहकर दवा देकर भेज दिया था। लेकिन बुखार उतरी नहीं और गले में खसखसाहट के बीच उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई और देखते देखते उनकी मौत हो गई । रांची में ही सुपुर्द ए खाक की तैयारी चल रही थी । शिक्षक की मौत की इस अप्रत्याशित घटना ने सभी को हैरान कर दिया है । 24 घंटों के भीतर इस तरह की दो और अप्रत्याशित मौतें हुई हैं, जिसमें एक डॉ रियाज और दूसरा मटवारी का एक प्रैक्टिशनर है । एक- एक कर बिछड़ते अपने, वजह माने या न माने पर कर रही है यह खतरे का इशारा, जिसे समझने की जरूरत है ।