दस दिनों में 15 कंटेनमेंट जोन, शहर के बड़े हिस्से हो चुके हैं सील
आवाज संवाददाता
हजारीबाग। जिले में अचानक से कोरोना मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी ने जिलेवासियों के अलावा अधिकारियों की भी नींदे हराम कर रखी है। राष्ट्रीय स्तर पर यह संख्या जिस प्रकार बिना ब्रेक के आगे बढ़ रहा था, उसमें 48 घंटों में जांच में कमी लाकर कुछ ब्रेक लगाया है । ताकि इलाके में पसरे खौफ की भावना कुछ कम हो सके । वहीं दूसरी ओर बढ़ते कोविड-19 संक्रमण पर काबू पाने के लिए सिर्फ दस दिनों में ही जिले के 15 स्थानों को कंटेंनमेंट जोन घोषित करते हुए शहर के बड़े हिस्से को सील किया जा चुका है । 08 जुलाई से 18 जुलाई तक बनाये गए इन जोन में ज्यादत्तर शहर या इससे सटे इलाके शामिल हैं। जिसमें 8 जुलाई को डेली मार्केट सब्जी बाजार,10 जुलाई को ओकनी मोहल्ला, बड़ी बाजार मोहल्ला,12 जुलाई को मिशन रोड, डेली मार्केट सब्जी बाजार,14 जुलाई को नगर निगम क्षेत्र के कोलघटी,16 जुलाई को नगर निगम क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी चौक,18 जुलाई को कटकमसांडी पेलावल ग्राम के बिलावल मैदान क्षेत्र, बरही प्रखंड के बरही पूर्वी पंचायत धोबी टोला-सिनेमा गली, कटकमसांडी के पेलावल ग्राम, कटकमसांडी के अतिया ग्राम में, नगर निगम क्षेत्र के कोलघट्टी क्षेत्र में, नगर निगम के मरियम टोली क्षेत्र में, बरही कोनरा गांव धनबाद रोड थाना के पीछे, बरही में ग्राम बुढ़ीडीह में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन सब के अलावे संक्रमितों को देखते हुए प्रशासन ने कोविड अस्पताल के लिये नए भवन की तलाश शुरू हो गया है । जिसमें नये सिरे से होटल और अन्य भवनों में संभावनायें तलाशी जा रही है ।