जून 2020 सत्रांत परीक्षा आगामी 17 सितंबर से
हज़ारीबाग : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू ने एडमिशन और री रजिस्ट्रेशन के लिए एक बार फिर आवेदन करने की समय सीमा को आगे बढ़ाकर जुलाई 2020 सत्र के लिए 15 सितंबर तक कर दिया है।
उक्त बातों की जानकारी के बी महिला महाविद्यालय, इग्नू अध्यन केंद्र के कोडिनेटर डॉ बी डी त्रिवेदी ने दिया।
उन्होंने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा, PG सर्टिफिकेट, PG डिप्लोमा प्रोग्रामों और एप्रिसिएशन / अवेयरनेस लेवल के कार्यक्रमों में विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम प्रदान करती है।
वहीं उन्होंने बताया कि एससी / एसटी वर्ग से संबंधित छात्र ग्रेजुएशन लेवल के सभी पाठ्यक्रम में निशुल्क नामांकन ले सकते हैं। वहीं उन्होंने सत्रांत परीक्षा जून 2020 के बारे में बताया कि इग्नू जून 2020 सत्रांत परीक्षा आगामी 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक आयोजन करेगी। छात्रों का हॉल टिकट जल्द जारी कर दिया जाएगा ।