चोरों को ग्रामीणों ने माल समेत दबोचा, दुकान में सेंधमारी कर की थी चोरी
राजू यादव /आवाज डेली
टाटीझरिया । लाखों का सामान चुराकर भागने वाले भूतों से डरकर सामान रखने आये तो धारायें । फिर ग्रामीणों ने उनकी अच्छी खबर ली । अपने तरह का यह अनोखा मामला हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड से आया है ।
बताया जा रहा है कि गुरूवार की रात झरपो चौरंगी मोड़ स्थित सरयू साव की जनरल स्टोर से चोरों ने एक लाख रुपये का सामान एवं 7000 रूपये नगद की चोरी कर ली थी ।
इचाक थाना में भुक्तभोगी द्वारा इस बाबत एक शिकायत पत्र दिया गया था। इसी बीच शुक्रवार की रात चार चोरों में समीर उर्फ परमेश्वर राम, लोकन राम, प्रमोद भुइयां, उमेश ठाकुर उर्फ उपेंद्र ठाकुर (सभी का घर झरपो का उचकापत्थर टोला) को ग्रामीणों ने उसी दुकान के समीप पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की गई।
वे चोरी के समान श्री साव की दुकान में पहुंचाने आये थे। ये चोरी गए सामान इसलिये दुकान में रखने आये थे कि उन्होंने यह हल्ला सुना कि दुकानदार सामान चुराने वालों के खिलाफ भूत लगाने जा रहा है और ऐसे लोगों का अब बड़ा अनिष्ट होने वाला है ।
बस फिर क्या था उस अनजाने भूत से डरकर सारे चोर सामान समेत दुकान पहुंच गए पर सामान रख पाते, उससे पहले ही पकड़े गए । इचाक पुलिस चार चोरों के अलावे उनकी मोटरसाइकिल संख्या (जेएच 02 एएम 3450) को लेकर थाने ले आयी ।