हज़ारीबाग(आवाज़ डेली)। रविवार की देर शाम शुरू हुआ पूर्व एसपी कार्तिक एस का विदाई समारोह रात्रि पौने 11 बजे तक चला। जिसमें निवर्तमान एसपी कार्तिक एस ने अपने कार्यकाल का जिक्र किया। यहां के अपने कभी न भूलनेवाले अनुभवों को साझा किया। कहा कि यहां के लोग अच्छे हैं। पत्रकारों की भी तारीफ की।
इस अवसर पर डीआईजी, डीसी, डीएसपी, विभिन्न थानों के थानेदार,, पुलिस निरीक्षक, नए एसपी मनोज रत्न चोथे और आमंत्रित गणमान्य मौजूद थे। यह आयोजन मटवारी स्थित श्रीविनायक होटल सभागार में हुआ।