चुरचू और विष्णुगढ़ थाना में भी पकड़ाये लोग निकले पॉज़िटिव, सील होगा
आवाज टीम
हज़ारीबाग । पहली बार गिरफ्तार चोर के कारण हज़ारीबाग का सदर थाना सील करते हुए उसे कई दिनों के लिये बन्द कर दिया गया था ।
कई पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे तो गुरुवार को एक बार फिर यह थाना सील हो गया और इसके गेट को बंद कर दिया गया है ।
यह स्थिति प्रेमी प्रेमिका के पकड़े जाने और दोनों के संक्रमित पाये जाने के कारण हुई है । चुरचू थाने ने भी प्रेमी प्रेमिका को पकड़ा, वे भी कोविड 19 जांच में संक्रमित मिले हैं ।
इसके अलावे विस्फोटक अधिनियम में विष्णुगढ़ थाने में गिरफ्तार कर रखे गए व्यक्ति को भी कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है ।
जिससे इन थानों को भी सील किये जाने की बात चल रही है।