लाखों रुपया खर्च कर अभी हाल में बनाया गया था
आवाज डेली टीम
हज़ारीबाग । नगर निगम के जिस कॉन्फ्रेंस हाल को अभी लाखों रुपये खर्च कर बनवाया गया था, उस हिस्से में सुबह आग लग गई । यह इतना विकराल हो गई कि खिड़कियों से आग की लपटें बाहर आने लग गई ।
तब जाकर लोगों को आग लगने की जानकारी हुई । सूचना पर मौके पर दमकल पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे ।
चूंकि इस हॉल में वुडेन वर्क काफी है, सो उसमें आग पकड़ने की आशंका है । सभागार के बगल में एक कमरा है, उसमें कागजात रखने की बात है पर वहां तक आग पहुंचने से पहले 11.45 तक आग को बढ़ने से रोक दिया गया था ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अब आग पर काबू पा लिया गया है ।