आवाज डेली टीम
हज़ारीबाग । अगले 30 दिनों के लिये रामगढ़ डीसी संदीप सिंह के प्रभार में हज़ारीबाग जिला चलेगा । उन्हे यह प्रभार राज्य सरकार द्वारा हज़ारीबाग के डीसी भुवनेश प्रताप सिंह के 30 दिनों या उससे अधिक समय के लिये आइसोलेशन में जाने के बाद लिया गया ।
इसके उन्होंने राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी । इसके जवाब में राज्य सरकार की अधिसूचना के तहत सरकार के अवर सचिव ने यह प्रभार रामगढ़ डीसी को सौंपने का पत्र दिया ।अब उनके आने तक रामगढ़ डीसी हज़ारीबाग और रामगढ़ दोनों जिलों के प्रभार में रहेंगे ।