सदर थाना में इस खबर से फिर मची हलचल
परेशान है पुलिस महकमा, संक्रमितों की उनमें बढ़ती संख्या
आवाज टीम
हज़ारीबाग । पुलिस महकमा परेशान है, क्योंकि कोरोना संक्रमण पकड़ कर थाना लाये जाने वाले लोग या फिर समाज में कोरोना वायरस लेकर घूमने वाले लोग उन्हें बांट जा रहें हैं ।
जिस कारण महकमे में पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है । दो दिन पहले इचाक थाना के कई लोग संक्रमित हुए । उससे पहले सदर, बड़ा बाजार, कोर्रा, बरही थाना संकरण के कारण बंदी की स्थिति में रहा ।
खुद एसपी का आवास तक इसकी जद में आने से बच नहीं पाया । शहर से गिरफ्तार एक चोर के कोरोना पॉज़िटिव निकलने के बाद उसने दर्जनों पुलिसकर्मियों को संक्रमित किया ।
इस घटना के बाद से पुलिस गिरफ्तार लोगों को कोरोना रिपोर्ट आने तक अन्यत्र रखने लगी थी । लेकिन बुधवार को शहर में फरार होकर रह रहे प्रेमी- प्रेमिका को पकड़ने के बाद दोनों को थाने लाया गया ।
इनकी कोरोना जांच हुई तो ये दोनों पांज़ीटिव निकल गए और इस खबर ने एक बार फिर थाने के लोगों की नींद उड़ा दी है । थाना में जाने से खुद उनके लोग ही कतरा रहें हैं ।